Balance - Sheet ?
What is Balance sheet ? बैलेंस शीट एक प्रकार का स्टेटमेंट है जो हर एक कंपनी को साल के अंत में बनाना होता है। इस से हमें यह पता चलता है कि कंपनी के पास अपनी खुद की कितनी संपत्ति है और कितने दायत्व हैं। बैलेंस शीट बनाने का मुख्य उद्देश्य इससे हमें अपने बिजनेस की स्थिति का पता चलता है। बैलेंस शीट को हर एक कंपनी को इसलिए बनाना भी जरूरी है क्योंकि प्रत्येक वर्ष के अंत में हर एक कंपनी या किसी बिजनेस को अपनी बैलेंस शीट का पूरा स्टेटमेंट सरकार को दिखाना पड़ता है। जिसके आधार पर सरकार इस स्टेटमेंट को कानूनी मानते हुए उस पर टैक्स लगाती है। और यदि कोई कंपनी या संस्था जोकि धन कमाने के उद्देश्य से स्थापित हुई हो अगर अपना वार्षिक स्टेटमेंट बैलेंस शीट को प्रदर्शित नहीं करती है तो सरकार उस कंपनी पर एक्शन ले सकती है। बैलेंस शीट एक स्टेटमेंट है जिस के दोनों साइड बराबर होते हैं लेफ्ट साइड में हमारे लायबिलिटी दायित्व आते हैं और वही राइट साइड में हमारी कंपनी की संपत्तियां आती हैं। दायित्व और संपत्तियों को पराया दो भागों में बांटा गया है जो कि इस प्रकार से हैं -: Assets (संपत्तियां) -: Tangible A...