संदेश

5 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Account type in Business & Golden rule?

चित्र
 What is account & it's types or Golden rule? -: खाता किसी भी तरह के लेन देनो का हिसाब रखने के लिए एक रिकॉर्ड तैयार करना है। जिसके लिए हम कोई किताब या डे बुक का इस्तेमाल करते हैं को ही हम अकाउंट कहते हैं। यह रिकॉर्ड कई तरह के हो सकते हैं जैसे किसी व्यक्ति से संबंधित लेनदेन या किसी कंपनी से संबंधित या फिर किसी फार्म या किसी इंडस्ट्री, बिल्डिंग, मशीनरी प्लांट आदि इनकम एंड एक्सपेंडिचर अकाउंट ।  जिनको हम अच्छी तरह से इस प्रकार समझ सकते हैं। अगर हम कंपनी के आधार पर या किसी बिजनेस के आधार पर इन खातों का रिकॉर्ड करें तो इनको प्राया तीन भागों में बांटा जा सकता है जोकि हैं -: 1- Real account 2- Personal account 3- Nominal account अब हम इन तीनों अकाउंट को बड़ी बारीकी से एक्सप्लेन करेंगे जिससे कि हमें इन को समझने में ज्यादा आसानी होगी तो चलो शुरू करते हैं सबसे पहले हमारा रियल अकाउंट आएगा जो की है -:  1 -: Real account -: इस अकाउंट के अंतर्गत हमारे कंपनी के सभी तरह के लेनदेन जो कि Assets से संबंधित हैं को रिकॉर्ड किया जाता है। जोकि बिजनेस को चलाने के लिए ल...

What is ITC ?

 GSTR-2B Only for ITC GSTN ( Goods & Service Tax Network) नियमानुसार हम अपने हिसाब से ITC ( Input Tax Credit ) का claim नही kr सकते। GSTR-2B मे जितना ITC दिखेगा या फिर उसका 5% अधिक ही ITC - claim किया जा सकता है। तो ये form खास तौर से ITC claim करने के लिए ही बनाया गया है। क्योंकि जितना ITC यहां दिखेगा उतना ही automatically GSTR-3B के ITC वाले colum में दिखेगा। GSTR-3B -: Only for ITC claimed File Return GSTB-3B में सभी प्रकार के tax को include किया जाता है। और सभी को इकठ्ठा ही claim return file की जाती है।