PC Operating important Tricks?
Some important concepts for an PC(personal computer) operator। -: Trick no. 1 -: अपने Computer को तेज़ कैसे करें -: --Run command में जाएं (विंडो key+ R) --type करे aapwiz.cpl --अनचाहे प्रोग्राम को हटा दें। ऐसा करने पर आपका computer तेज़ हो जाएगा। Trick no. 2 -: इस trick से आप अपने computer में extra जगह बना skte हैं। जोकि है -: --Run command में जाएं (विंडो key+ R) --type करे %temp% --enter दबाएं --सभी file को all select करें और delet कर दें। (ये सभी file temporary हैं।) Trick no. 3 -: Windows स्टार्टअप के दौरान अपना कोई मैसेज या warning को प्रदर्शित करना -: --सबसे पहले startup menu men जा कर के रन कमांड को open करना है। --उसके बाद यहां 'REGEDIT' टाइप करके ENTER दबाए। उसके बाद रजिस्ट्री editor में इस पथ पर जाएं। --HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE, यहां आपको दो स्ट्रींग वैल्यू मिलेगी। --legalnoticecaption और legalnoticetex. --पहले legalnoticecaption पर double click करें तथा yha 'value data' में 'info' लिखें। --अब legalnoticetex पर double click करें तथा yha 'value...