Trading Account ?

What is Trading and Profit & Loss a/c ?


Trading account -:


Dr Side -: 

व्यापारी खाता एक ऐसा खाता है जो कि कंपनी अपने किसी Product को Manufacturing के लिए उस पर होने वाले प्रत्यक्ष व्यय तथा प्रत्यक्ष आय का हिसाब किताब रखती है। इस खाते के डेबिट साइड में कंपनी के प्रत्येक डायरेक्ट खर्च जैसे परचेस, कैरिज इनवार्ड, वेजेस फ्लाइट चार्ज इत्यादि ।


Cr side -:

वहीं दूसरी ओर क्रेडिट साइड कंपनी की डायरेक्ट इनकम को दिखाया जाता है जिसमें कंपनी की नेट सेल और क्लोजिंग स्टॉक आता है। ट्रेडिंग अकाउंट को बनाने का मुख्य उद्देश्य कंपनी का सकल लाभ निकालना होता है जिसमें यदि हमारा डेबिट साइड का अमाउंट क्रेडिट साइड के अमाउंट से ज्यादा आता है तो हमें शक्ल हानि होती है वहीं इसके विपरीत यदि हमारे क्रेडिट साइड का अमाउंट डेबिट अमाउंट से ज्यादा आता है तो हमें सकल लाभ की प्राप्ति होती है। जिसको हम प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं अगर डेबिट अमाउंट ज्यादा है तो उसको हम प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट के Cr डिसाइड में b/d करेंगे। वहीं अगर हमारे Cr डिसाइड का अमाउंट ज्यादा है तो उसको हम प्रॉफिट एंड लॉस के डेबिट साइड में  c/d करेंगे।



                        (Trading Account)

                    _______________________

Dr।                                                                    CR। 

______________________________________________

Particular।              ₹।      Particular।            ₹। ______________________________________________

To opening stock              By Sales a/c

To Purchase                       Less : Sales Return

Less : Pur. Return              By closing stock

To Wages

To Factory Rent

To Coal & Gases

To Fuel  & Electricity

Charge

To Freight & Charge

To Carriage inward 

To all other Direct factory

Charge

To Gross Loss transfer        By Gross Profit b/d

to Profit & Loss a/c

______________________________________________________________________________________


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What is Ms-Word ?

Balance - Sheet ?

What is Microsoft PowerPoint ?