Bank Reconciliation Statement ?
What is BRS?
BSR.... जिसको हम बैंक समाधान विवरण के नाम से भी जानते हैं।
इसमें बो सारी Entries दिखाई देती है जो कि ज्यादा तर Cash और Bank से रिलेटेड होती हैं।
For example : Cash, Bank, Reciepte, Or Payment का amount जोकि नगद Cash या Bank के द्वारा प्राप्त होना चाहिए।
ऐसी सभी प्रकार की Entries जो Cash और Bank की हों। Contra Voucher में की जाती है। जोकि (Countra voucher) सीधे Bank Reconciliation Statement से जुड़ा होता है।
BRS बनाने का मुख्य फायदा यह है कि इससे हम अपनी कंपनी Day - Book के अमाउंट और बैंक Pass - Book के अमाउंट को आपस में मिला सकते हैं।
Company - Balance और Bank - Balance के मिलान में हमेशा ही अंतर रह जाता है। जिसका मुख्य कारण यह है कि जब हम कोई cheque issue या cheque deposite करते हैं तो उसकी Entry तो हम अपनी कंपनी book में तो कर लेते हैं।
दूसरी ओर जो cheque हमने issue किया था। उसको Bank accept करने में time लेता है। इसके साथ साथ कभी - कभी चेक Disonner/Raject हो जाता है। जिसकी एंट्री Bank नही करता है। इस कारण से हमारे Bank Reconciliation Statement का Balance different होता है।
और यदि हम चाहते हैं कि हमारे BRS का amount equall बराबर show हो तो उसके लिए हमें Post की हुई Entries की Date बराबर enter करनी होगी।
जिससे कि हमारे दोनों Balance Difference बराबर हो जायेंगे।
टिप्पणियाँ