Income - tax?
How to calculate income - tax?
Income tax -:
यह एक प्रकार का प्रत्यक्ष कर है। जोकि हर एक employees की salary में से सरकार द्वारा प्रत्यक्ष रूप से काटा जाता है चाहे वो कोई भी Govt. employees हों या फिर non - govt. employees.
Tax काटने का मुख्य उद्देश्य सरकार को अपने आय के स्त्रोत को बढ़ाना होता है। ताकि सरकार द्वारा पब्लिक की अबशकतआयों पर किए जाने वाले खर्चों को पूरा किया जा सके।
टैक्स काटने की प्रक्रिया इस प्रकार से है - :
Income tax badget 2020-21 slap में 2 - type tax slab को जोड़ा गया है। जो इस प्रकार से हैं।
1 -: Old tax slab
2 -: New tax slab
1 -: Old Tax slab -
इसके अंतर्गत मुख्यता चार प्रकार rate of tax लगाता है। जो इस प्रकार से है
Taxable Amt(₹) |Rate of tax (₹) |Tax amt(₹)
1. Upto 2.50 Lakh। Nill। 0
2. Upto 2.50 Lakh
to 5.0 Lakh। 5%।
3. 5.0 Lakh to 10.0
Lakh। 20%।
4. Above 10.0 Lakh।
Lakh। 30%।
______________________________________________
2 -: New tax slab
इस slab में थोड़ा सा update हुआ है। Old slab की तुलना में। इसमें मुख्यता Three new एक्स्ट्रा rate of tax को include किया गया है। जोकि इस प्रकार से हैं।
Taxable Amt(₹) |Rate of tax (₹) |Tax amt(₹)
1. Upto 2.50 लाख। Nill। 0
2. Upto 2.50 लाख
to 5.0 लाख। 5%।
3.. 5.0 लाख to 7.5। 10%।
4..7.5 लाख to 10.0
लाख। 15%।
5.. 10.0 लाख to 12.5
लाख। 20%।
6.. 12.5 लाख to 15.0
लाख। 25%।
7.. Above 15.0 लाख। 30%।
______________________________________________
Note -:
यदि हम अपनी salary या income से किसी भी तरह की कोई investment या expense नही करते हैं तो हमारी salary या income पर ज्यादा मात्रा में income tax बनेगा। क्योंकि investment या खर्चों पर सरकार किसी भी तरह का कोई भी tax नही लगा सकती है।
इसलिए यदि tax amount कम करना हो तो हमें ज्यादा से ज्यादा investment करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
टिप्पणियाँ