Safe mode Banifites in our PC or Cell\Phone?
How to use Safe mode in yours Computer or Mobile/Cell/Phone -:
Safe mode के क्या फायदे हैं -:
आपने अपने फोन या अपने कंप्यूटर में यह बात नोटिस की होगी। कि जब हम कोई ऐप डाउनलोड या इंसल करते हैं तो ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद ऑटोमेटिक एड् आने लगते हैं या कभी कबार हमारा कंप्यूटर ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद चलने में हैंग हो जाता है या स्टार्ट करने में दिक्कत आ जाती है तो इस दिक्कत को दूर करने के लिए हम सेव मोड क यूज कर सकते हैं। जिससे कि हमारा कम्प्यूटर दोबारा से सही प्रोसेसिंग करने लग जाएगा।
इसके अलावा यदि आपको लगता है कि जब आप कोई जरूरी फाइल अपने कंप्यूटर या मोबाइल में एडिट करना चाहते हो तो यदि आपको लगे कि वह फाइल कोई थर्ड पर्सन चोरी कर लेगा तो ऐसे में बाय डिफॉल्ट दी हुई सेटिंग को ही हमें सेव करना होगा। उसमें थर्ड पार्टी को रेफरेंस नहीं देना होगा। यदि हम ऐसा करते हैं तो हमारी फाइल चोरी होने से बच सकती है जो कि केवल Safe मोड़ का यूज करने पर ही संभव है।
Computer में Safe mode प्रयोग कैसे करें।
(For Windows -7 users)
Steps 1 -: सबसे पहले कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें।
Step 2 -: अभी जैसे ही आपका कंप्यूटर ऑन होगा तो उस पर mother बोर्ड का logo दिखाई देगा।
Step 3 -: इसके तुरंत बाद ही आपको f8 key को दबाना होगा।
Step 4 -: अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको सिर्फ Safe मोड वाले ऑप्शन का को सेलेक्ट करना है। इसके लिए आपको कीबोर्ड के एरो के साथ इंटर key का प्रयोग करना है।
Step 5 -: कुछ ही देर में आपके सामने safe मोड़ एक्टिवेट हो जाएगा।
टिप्पणियाँ